नई पहल: संवेदना ने संवारी बूढ़े बरगद की जर्जर काया, आई.बी.टी.एल कार्यकर्ता ने दिखाया दम

Published: Thursday, Sep 22,2011, 08:40 IST
Source:
0
Share
नई बस्ती, अनुराधा शर्मा, बरगद, आई.बी.टी.एल, IBTL, अनुराधा और चेतन

योगेश कुमार राज, खुर्जा यह खबर नहीं, बल्कि भावशून्य हो रहे इंसान की आत्मा पर संवेदना की चोट है। इस संवेदना की स्याही ने धरातल पर सुखद अध्याय का अक्स खींच एक नई इबारत लिखी है। इतना ही नहीं, इसने मनुष्य और वृक्ष के पुरातन रिश्ते को नए सिरे से परिभाषित भी किया है। गांव दरवेशपुर में वटवृक्ष की जर्जर हो चुकी काया को ग्रामीणों ने अपने बल-बूते संवारा है। इसके चलते इस बूढ़े बरगद में फिर से नई जवानी आ गई है। यह सब हुआ है यहां के एक दंपती की पहल पर। अनूपशहर मार्ग पर शिकारपुर तहसील का गांव है दरवेशपुर। गांव में सैकड़ों वर्ष पुराना बरगद का एक पेड़ है।

अज्ञानता और वृक्षों के प्रति बढ़ती संवेदनहीनता की चादर में लिपटे ग्रामीणों ने इसकी जड़ से इतनी मिट्टी खोद दी कि वह गिरने के कगार पर आ गया। इस बीच, एक दिन गंगास्नान के लिए जा रहीं खुर्जा की नई बस्ती निवासी अनुराधा शर्मा की नजर इस बेबस बरगद पर पड़ी। अनुराधा पेड़ की दशा देखकर इतनी भावुक हुईं कि उन्होंने इसे बचाने का संकल्प ले लिया। साथ ही अपने पति चेतन शर्मा के साथ इस अभियान में जुट गर्इं। यह दंपती गांव गया और लोगों के समक्ष बरगद को बचाने का प्रस्ताव रखा।

दोनों की जिद और लगन ने आखिरकार ग्रामीणों की मृतप्राय: संवेदना पर प्रहार किया तो वे भी हाथ बंटाने को उठ खड़े हुए। दंपती के साथ पूरे गांव ने इसे एक अभियान के तौर पर लिया। गत 16 सितंबर को सभी एकत्र हुए और बरगद की जड़ों में मिट्टी भरने का काम शुरू हुआ। उनके कदम तब रुके, जब वृक्ष की खोखली जड़ें मिट्टी से लबालब हो गईं। दंपती की इस शानदार पहल के असर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिन ग्रामीणों ने इसकी जड़ें खोखली की थीं, उन्हीं ग्रामीणों ने इसे बचाने के लिए आपस में 17 हजार का चंदा भी जुटाया।

अनुराधा और चेतन का प्रयास यहीं नहीं थमा। उन्होंने ग्राम प्रधान से इस पेड़ के आसपास की जमीन शहीद पार्क के लिए मांगी। अब यहां शहीद पार्क बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए एक कमेटी भी बन चुकी है। विनोद इसके अध्यक्ष, जबकि हरेंद्र सिंह, बलवीर चौधरी और कलेंद्र सिंह क्रमश: उपाध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं। कमेटी में 12 अन्य ग्रामीण भी हैं। ग्रामीणों में यह बदलाव देख अनुराधा और चेतन ने आश्वस्त होकर अब आगे का काम उन्हीं के ही हवाले कर दिया है।

विशेष: ज्ञात हो श्री चेतन शर्मा एवं अनुराधा शर्मा सामाजिक कार्यों में आई.बी.टी.एल का सहयोग करते आयें हैं, जिला बुलंदशहर तहसील खुर्जा के अंतर्गत आने वाले समस्त १७८ गाँव-गाँव में जन क्रान्ति फैलाने मैं गत वर्ष में उनका महतवपूर्ण योगदान है शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक चिंतन किसी भी क्षेत्र में, गाँव वालों के आमंत्रण पर सुबह ०४:३० गाँव पहुचना एवं समस्यों का हल निकालना... किसी संगठन विशेष से न जुड़कर तथा जाति-धर्म की सीमाओं को लांघ कर उन्होंने सभी की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाये .... समस्त तहसील उन्हें अपने बड़े भाई की तरह सम्मान देता है... इन कार्यों में खुर्जा निवासी अनुराग अरोड़ा एवं दिव्येंदु प्रताप सिंह ने विशेषत: कदम से कदम मिला कर उनका साथ दिया... आवश्यकता पड़ने पर रात्रि ०१:०० सोकर प्रात: ०४:३० बजे घर से उक्त गाँव के लिए निकल जाना ... आई.बी.टी.एल. अपने इन राष्ट्रवादी सहयोगियों का आभारी है ... 

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge