03 जून को जंतर मंतर पर अनशन करेंगे, इजाजत नहीं तो न्यायालय जायेंगे - बाबा रामदेव

Published: Sunday, Apr 01,2012, 14:40 IST
Source:
0
Share
जंतर मंतर, अनशन, न्यायालय, बाबा रामदेव, ramdev agitation 3 june, 4 june, jantar mantar

केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए बाबा रामदेव ने कहा है, 'इस बार लाखों नहीं बल्कि करोड़ों राष्ट्र भक्त लोग दिल्ली की तरफ कूच करेंगे। बाबा रामदेव ने कहा है कि हम लोकतांत्रिक अधिकार के तहत विरोध करेंगे। अगर सरकार ने जंतर मंतर पर अनशन की इजाजत नहीं दी हम न्यायालय जाकर मांग करेंगे।

वर्तमान केंद्र सरकार जैसा आचरण कर रही है, वह रावण एवं कंस के आचरण के सामान है। आज रावण और कंस अत्यधिक  बढ़ गए हैं, इसलिए हर भारतीय को राम और कृष्ण की भूमिका में आना होगा। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।' गत वर्ष जून में दिल्ली के रामलीला मैदान में काले धन की वापसी की मांग पर बैठे योग गुरु और उनके समर्थकों पर आधी रात में पुलिस ने धावा बोल दिया था।

बाबा रामदेव ने शनिवार को हरिद्वार में कहा कि भ्रष्टाचार के लिए व्यक्ति से अधिक व्यवस्था का दोष है। बिना व्यवस्था परिर्वतन के भ्रष्टाचार और अनीति को रोक पाना असंभव है।
...

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge