एक ही परिवार ने लूट कर इस देश को बर्बाद कर दिया

Published: Tuesday, Feb 07,2012, 14:36 IST
Source:
0
Share
परिवार, लूट, बाबा रामदेव, महात्‍मा गांधी, राहुल गांधी, रामलीला मैदान, ramdev on rahul gandhi, up election, IBTL

बाबा रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन उनके सामने ही कालाधन की मांग करने वालों को पीटा जाता है. उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस रामलीला मैदान में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे आम लोगों पर लाठियां बरसाती है और कालेधन पर देश को गुमराह करती है. बाबा रामदेव ने आरोप लगाया कि इस पार्टी ने लोकतंत्र को बंधक बनाया हुआ है. बाबा रामदेव का कहना है कि ये लोग बौखलाहट में कुछ भी बोल रहे हैं और यह उनके पतन की शुरुआत है. बाबा रामदेव ने कांग्रेस की तुलना लीबिया के तानाशाह मुअम्‍मर गद्दाफी से करते हुए कहा कि इनका हाल भी गद्दाफी जैसा ही होगा.

बाबा रामदेव ने कहा, 'अभी कांग्रेसी भले ही अपने को पाक साफ बता रहे हों, लेकिन जब इनका काला चिट्ठा खुलेगा तक देश की जनता को पता चलेगा कि जिन्‍हें वे खानदानी नेता समझते थे वे खानदानी चोर निकले.' उन्‍होंने महात्‍मा गांधी का नाम लेते हुए कहा कि 'महात्‍मा गांधी ने आजादी के समय कहा था कि कांग्रेस की खत्‍म कर देना चाहिए और अब वो वक्‍त नजदीक आ रहा है.'

# राहुल का गरीबों की झोपडी में जाके खाना और रहना
# राहुल का पी.आर. एजेंसियों - इवेंट मेनेजमेंट से अपना प्रचार करवाना
# राहुल का उत्तर प्रदेश के लोगों को भिखारी मानना, भीख मानने वाला कहना
# राहुल की पहचान परिवार के कारण है, यह देश किसी एक परिवार की जागीर नहीं
# सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पश्चात भी बेशर्मी से कहना २ग घोटाले में नुक्सान नहीं
# रामलीला मैदान में लाठीचार्ज, तब पीड़ितों का उत्तर प्रदेश के लोगो का दुःख दर्द नहीं बांटा

इस देश की जनता २०१२ के चुनावों में और २०१४ से इनका भविष्य लिखेगी और इन्हें दिखा देगी की वोट की शक्ति क्या होती है

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge