उत्तराखंड में जनसभा की मंजूरी नहीं, बाबा रामदेव ने कहा बीजेपी और सीपीआई को वोट दो

Published: Thursday, Jan 26,2012, 13:08 IST
Source:
0
Share
baba ramdev, bjp, cpi, congress ramdev boycott congress, vote bjp, ramdev, up, uttrakhand, IBTL

उत्तराखंड में जनसभा की परमिशन न मिलने से बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी भ्रष्टाचार खत्म करने की बात उठाने वालों पर हमला करती है, उसका चुनाव में बहिष्कार किया जाना चाहिए। बाबा रामदेव ने बीजेपी और सीपीआई को वोट देने की अपील भी की।

बाबा रामदेव ने कहा, 'पिछले दिनों तक देश के तीन-तीन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और पच्चीस मुख्यमंत्री भगवान की तरह उनकी पूजा करते थे। लेकिन आज ऐसा क्या हो गया जो उन्हें सभा करने की परमिशन तक नहीं दी गई और प्रशासन के अधिकारियों ने रिपोर्ट लगा दी कि सभा करने पर कानून और व्यवस्था की समस्या आ सकती है।'

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि काले धन के मुद्दे को उठाकर उन्होंने ऐसा कौन सा गुनाह कर दिया है कि आज उनके मुंह पर कालिख लगाई जा रही है। उन्होंने कहा 'मैं कहता हूं कि मेरे पूरे मुंह पर कालिख लगा दो लेकिन काला धन वापस ला दो।'

एक सवाल के जवाब में बाबा रामदेव ने कहा, 'मेरे निशाने पर कोई भी पार्टी नहीं है लेकिन कुछ पार्टियों में जो राक्षस और गुंडे हैं उनके निशाने पर मैं जरूर हूं।' उनसे जब यह पूछा गया कि किस पार्टी में गुंडे और राक्षस हैं, जो उनको निशाना बनाए हुए हैं? तो उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की सभ्यता में किसी का नाम लिए बगैर ही अपनी बात कहने की परम्परा है। अन्य समस्त भारत स्वाभिमान समाचार पढ़ें !!

साभार नवभारत टाइम्स

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge