चिदंबरम के आदेश इशारे पर हुई थी बाबा रामदेव के सत्याग्रह पर कारवाई

Published: Friday, Dec 16,2011, 17:00 IST
Source:
0
Share
चिदंबरम, बाबा रामदेव, सत्याग्रह, 04 june, Satyagraha, Ramdev's agitation, Chidambaram against ramdev, IBTL

२ जी घोटाले में आरोपी बनाने की दहलीज पर खड़े गृह मंत्री चिदंबरम पर अब अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगा, इसके पश्चात समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने अपने क्लाइंट को 1999 से 2003 में फायदा पहुंचाने के लिए पद का दुरुपयोग किया है। इन समस्याओं से लगातार झूझ रहे गृह मंत्री पर अब एक और समस्या आन पड़ी है

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अदालत मित्र ने बीते जून में योग गुरु बाबा रामदेव और उनके समर्थकों पर पुलिसिया कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय की तरफ उंगली उठाते हुए कहा कि रामलीला मैदान में रामदेव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई पहले से तय थी। अदालत मित्र ने अपनी राय में कहा है कि योग गुरु और उनके समर्थकों पर की गई कार्रवाई राजनीति से प्रेरित लगती है।

सरकार एक तरफ बाबा रामदेव को आंदोलन खत्म करने के लिए मना रही थी, तो दूसरी तरफ पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए जा रहे थे। रामलीला मैदान में हुई पुलिस की कार्रवाई के मामले में सुप्रीम कोर्ट में एमिकस क्युरी (कोर्ट सलाहकार) नियुक्त किए गए राजीव धवन ने कोर्ट को दी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge