कालेधन के विषय पर पीछे हटने के लिए मिला था बड़ा ऑफर : बाबा रामदेव

Published: Wednesday, Dec 14,2011, 16:15 IST
Source:
0
Share
काला धन, बाबा रामदेव, Black Money, Loksabha, lok Sabha Election, Baba ramdev's issues, Goa Bachao Andolan, IBTL

योगगुरु बाबा रामदेव ने नेटवर्क 18 के सहयोगी चैनल लोकमत के संपादक निखिल वागले को बताया की सरकार ने उन्हें काले धन के खिलाफ मुहीम को रोकने के ऑफर किया था, बाबा रामदेव ने मुंबई में केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुआ कहा कि सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों की तरफ से उन्हें बड़ा ऑफर मिला था।

बाबा रामदेव का कहना है कि उन्हें ये ऑफर कालेधन के मुद्दे पर पीछे हटने के लिए दिया गया था। इस बात की जानकारी किसी और न नहीं बल्कि स्वयं बाबा रामदेव ने दी एवं उन्होंने यह भी कहा कि इन बातों का खुलासा लोकसभा चुनावों के दौरान करेंगे।

ज्ञातव्य है की बाबा रामदेव गोवा में अवैध खनन, रीयल एस्टेट माफिया, मादक पदार्थ माफिया तथा कैसीनो (जुएबाजी) के खिलाफ नवघोषित आंदोलन के लिए जनता को संबोधित कर रहे हैं। बाबा रामदेव ने शनिवार को कहा कि गोवा में बड़े पैमाने पर हुए खनन घोटाले के लिए कांग्रेस मुख्यमंत्री दिगम्बर कामत जिम्मेदार हैं।

आगे पढ़ें : बाबा रामदेव का गोवा में कैसीनो, अवैध खनन, रीयल एस्टेट एवं मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ आंदोलन

भारत स्वाभिमान आन्दोलन समाचार : हिंदी में पढ़ें | In English

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge