प्रधानमंत्री पद के असल दावेदार को सामने लाऊंगा : बाबा रामदेव

Published: Sunday, Nov 06,2011, 20:27 IST
Source:
0
Share
प्रधानमंत्री पद, बाबा रामदेव, महापरिवर्तन, योग गुरू बाबा रामदेव, Baba Ramdev, PM in waiting, Prime minister of India, IBTL

चुनावी महत्वाकांक्षा से इंकार करते हुए योग गुरू बाबा रामदेव ने कहा, ‘समय आने पर मैं भारत के लिए प्रधानमंत्री पद के दावेदार को सामने लाऊंगा जिसे जनता पसंद करेगी.’ भारत स्वाभिमान यात्रा के तत्वावधान में जालंधर पहुंचे बाबा रामदेव ने कहा, ‘विदेशों में भारत का 400 लाख करोड़ का कालाधन जमा है सरकार अगर यह धन वापिस ले आती है तो भारत वर्ष समस्त विश्व में सबसे बडी आर्थिक महाशक्ति बन अमेरिका तथा चीन सामने खड़ा होगा.’

स्वदेशी पर जोर देते हुए बाबा ने कहा, ‘इस समय चीन दुनिया की सबसे बडी आर्थिक शक्ति है. परन्तु देखने में हमें अमेरिका लगता है लेकिन उस पर एक हजार लाख करोड डालर का कर्ज है. दूसरी ओर चीन ने अपनी भाषा सभ्‍यता और संस्कृति और स्वदेशी के बूते तरक्की की है, जबकि हमने अपनी भाषा, संस्कृति और सभ्‍यता का परित्याग करके विदेशी रंग-ढंग अपना लिया.’ राजनीति और राजनीतिक पद से दूर रहने की बात कहते हुए बाबा रामदेव ने कहा, ‘समय आने पर मैं प्रधानमंत्री पद के असल दावेदार को सामने लाऊंगा जिसे जनता पसंद करेगी.’ किसे सामने लाएंगे इस पर उन्होंने कहा, ‘समय आने पर आपको स्वयं पता चल जाएगा. अभी मैं कुछ कहना नहीं चाहूँगा’ उन्होंने कहा कि देश में ‘महापरिवर्तन’ की हवा चल पडी है और जल्द सुधार नहीं हुआ तो 2013 में इस सरकार का पतन निश्चित है.

पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के बारे में रामदेव ने कहा, ‘अभी तक कांग्रेस को छोड लगभग अन्य सभी दल हमारा समर्थन कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा चुनाव इसी का परिणाम है. चुनाव से पहले भारत स्वाभिमान के एक हजार से अधिक कार्यकर्ता सक्रिय थे. कार्यकर्ताओं ने पर्चे बांट कर लोगों को कांग्रेस के बारे में बताया. इसका परिणाम आपके सामने है. कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गयी.

IBTL

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge