सिर्फ जनलोकपाल ही सब कुछ नहीं, आगे सोचना होगा : बाबा रामदेव

Published: Sunday, Oct 23,2011, 19:11 IST
Source:
0
Share
भारत स्वाभिमान यात्रा, बाबा रामदेव, अमेरिका काले धन का सरगना, अन्‍ना हजारे, अमेरिका का रुख, america, Ford foundation, anna hazre, baba ramdev Bharat swabhiman yatra, ajiv dixit, black money, IBTL
टीम अन्‍ना के मुख्य सदस्‍य अरविंद केजरीवाल पर दान में मिली सहायता राशि की हेराफेरी के आरोप लग रहे हैं, भारत स्वाभिमान यात्रा - II के दौरान बाबा रामदेव ने जनलोकपाल से भ्रष्टाचार में रोक और बदलाव की बात को भ्रामक बताया। रामदेव ने कहा है कि टीम अन्‍ना को जनलोकपाल से आगे सोचना चाहिए। 
 
बाबा रामदेव ने सीधे सीधे अमेरिका को काले धन का सरगना बताया और कहा, ‘मेरे और अन्‍ना हजारे के लिए अमेरिका का रुख अलग है।’ टीम अन्ना ने अभी तक काले धन के मुद्दे पर कुछ विशेष पहल नहीं की है बाबा रामदेव ने कहा कि सिर्फ जनलोकपाल की बात करने से कुछ नहीं होने वाला। ये तो सिर्फ एक शुरुआत भर है। बाबा रामदेव ने इसके बाद अपना एजेंडा साफ करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को मिटा देने के लिए जनलोकपाल एक पहल हो सकती है लेकिन देश को जरूरत इसके कहीं आगे जाने की है। 
 
गौरतलब है की बाबा रामदेव एवं स्वर्गीय भाई राजीव दीक्षित लम्बे समय से काले धन एवं भ्रष्ट व्यवस्था के लिए मुहीम छेड़े हुए हैं, भारत स्वाभिमान यात्रा के प्रथम चरण में एक लाख किमी की यात्रा कर करोड़ों लोगो की सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने काले धन एवं भ्रष्ट व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया एवं इसका हल क्या हो उसकी रणनीति भी बताई |

बाब रामदेव के अनुसार पतंजलि योगपीठ ने स्वदेशी आन्दोलन में योगदान देते हुए एक बड़े स्तर पर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं एवं उत्पादों को जन जन तक पहुँचाया |
 
भाई राजीव दीक्षित को जानने के लिए क्लिक करें

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge