दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना, अभद्र व्यव्हार एवं गाली गलोंच से मुझे ज्यादा समर्थन मिलता है

Published: Saturday, Oct 01,2011, 12:10 IST
Source:
0
Share
दिग्विजय सिंह, रामदेव, स्वाभिमान यात्रा, जनसमर्थन

योग गुरू रामदेव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह का नाम लिये बिना कहा कि कुछ खास लोग मुझे गालियां दे रहे हैं लेकिन वह नहीं जानते कि इससे जनमत तैयार हो रहा है.

भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ स्वाभिमान यात्रा पर निकले योग गुरू रामदेव ने हरदोई में यात्रा के दूसरे दिन आईआईटी मैदान पर योग की शिक्षा दी।

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा लगातार उन्हें बुरा भला कहने के सवाल पर रामदेव ने कहा कि, जितना मुझे गालियां देंगे उतना मेरा जनसमर्थन बढेगा।

उन्होंने सिंह का नाम लिये बिना कहा कि जितना मेरा अपमान करेंगे उतना मेरा सम्मान बढता जा रहा है। ऐसी गालियां मुझे स्वीकार हैं। सिंह ने बाबा को कई बार 'ठग' और 'योग का सौदा करने वाला करोबारी' कहा है।

बाबा ने ने दावा किया कि झांसी से हरदोई तक उन्‍हें लोगों का अपार समर्थन मिला है। उन्होंनें ऐसे दलों को वोट नहीं देने की अपील की जो भ्रष्टाचार को बढावा दे रहे हैं और विदेशी बैंको में जमा काला धन वापस नहीं लाना चाहते।

क्लिक करें बाबा रामदेव की स्वाभिमान यात्रा को व्यापक समर्थन मिलना शुरू : प्रमोद भार्गव

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge