अगर वालमार्ट रोजगार पैदा करता है तो उसे बताना चाहिए कि अमेरिका की जनता क्यों बेरोजगार है?

पिछले दिनों स्कूल की जमीन पर बनी हमारे क्षेत्र की सब्जी मंडी को हटाने और बचाने पर जमकर राजनीति हुई। जाहिर है गरीब सब्जी विक्रेता अपनी रोजी-रोटी छिनने की आशंका से परेशान थे। वह मामला तो फिलहाल टल गया लेकिन देश भर में रिटेल व्यापार पर विदेशी कम्पनियों को अनुमति दिये जाने से देश में रिटेल का व्यापार करने वाले करोड़ों छोटे व्यापारियों की बर्बादी का रोड़मैप तैयार हो गया है। फिलहाल लगभग सभी नगरों में ऐसे बड़े-बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर खोले गए हैं, जहाँ एक ही छत के नीचे घर का सारा सामान मिलता है।
कुछ लोगों विशेष रूप से युवा पीढ़ी और नवधनिक वर्ग में इनके प्रति आकर्षण है अतः वे ऐसे वातानुकुलित केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, जहाँ सब कुछ पैक किया हुआ मिलता है और सेल्फ सर्विस है। अब तो इनसे भी व्यापार छीनने की तैयारी है। सरकार दावा कर रही है कि विदेशी पूंजी को रिटेल व्यापार करने की अनुमति देने से देश में रोजगार बढ़ेगा। किसानों का माल सीधे ये कम्पनियां खरीदेगी जिससे उन्हें लाभ होगा। सरकार के अनुसार फिलहाल बिचौलियों का दबदबा है और ग्राहक उत्पाद के लिए जो कीमत अदा करता है उसका केवल एक तिहाई ही किसान को मिलता है और बाकी फायदा बिचौलिये कमाते हैं। जब बिचौलियों की बात उठी है तो यह भी जानना जरूरी हो जाता है कि ये कौन लोग हैं। बैलगाड़ी चलाने वाले, ट्रांसपोर्टर, एजेंट और छोटे कारोबारी ये बिचौलिये हैं।
IBTL Columns
जहाँ तक रोजगार वृद्धि का प्रश्न है अगर वालमार्ट रोजगारी पैदा कर सकता है तो उसे बताना चाहिए कि अमेरिका जहाँ वह अपना धंधा कर रहा है, वहाँ की जनता क्यों बेरोजगार है? 2011 के आंकड़ों के अनुसार समस्त विश्व में उनके 9970 स्टोर है। इनके कर्मचारियों की कुल संख्या 2012 के आंकड़ों के अनुसार 22 लाख है अर्थात् 245 व्यक्ति प्रति स्टोर को उसने काम दिया है। विशेषज्ञों के अनुसार वे भारत में 1000 स्टोर भी खोले तो मात्र ढाई लाख से ज्यादा लोगो को नोकरी नहीं मिल सकती जबकि बेरोजगार होंगे 22 करोड़। वालमार्ट स्टोर के बारे में कहा जाता है कि वे जहाँ व्यवसाय शुरु करते हैं उनका सबसे पहला काम उस क्षेत्र में कार्यरत प्रतिद्वंदियों को ख़तम करता है। खुद अमेरिका की आज की स्थिति यह है कि वहां की छोटे रिटेल चेन ख़तम हो गई है। खुद राष्ट्रपति ओबामा लोगो को छोटे स्टोर से चीज़े खरीदने की अपील कर रहे है.तो क्या भारत को क्या हासिल होने वाला है? वालमार्ट ज्यादातर चीज़े चीन से खरीदता है। चीनी माल की क्वालिटी के बारे में सभी जानते हैं। ये विदेशी कम्पनियां घटिया माल बेचकर भारी मुनाफा अपने देश में ले जाना चाहते हे और दूसरी ओर भारत के करोडो लोगो को बेरोजगार और दरिद्र बनाना चाहते है। यह कदम कृषि और लघु उद्योग क्षेत्र को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। पारंपरिक किराना स्टोरों को भी मुश्किलों का सामना करना होगा क्योंकि ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के मामले में ये हमेशा पीछे रहे हैं।
सबसे महत्वपूर्ण है कि हमारे देश त के ढीले मानको का उल्लंघन कर बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक खाद्य उत्पाद धकेले जा सकते हैं। भारतीयों में विदेशी उत्पादों की ललक हमेशा से रही है। उन पर आंख मूंद कर विश्वास करने की मानसिकता रही है। भारत में स्वास्थ्य, सुरक्षा और दूसरे गुणवत्ता मानकों की धज्जियां उड़ती रही हैं। ऐसी स्थिति में सैकड़ों लोगों का रोजगार छिन जाता है और इससे सामाजिक तानेबाने को नुकसान पहुंचता है। रिटेल से जुड़े लोग ज्यादातर लोग युवा होते हैं और जब रोजगार छिनता है तो ये छोटे-मोटे अपराधों की ओर मुड़ सकते हैं। कुल मिलाकर यह देसी खुदरा कारोबारियों के अस्तित्व पर ही संकट खड़ा कर देगा, इसको देखते हुए कारोबारी तबका हर संभव तरीके से इसका कड़ा विरोध करेगा। यह केवल कारोबारियों को ही नुकसान नहीं पहुंचाएगा बल्कि किसानों, ट्रांसपोर्टर, कामगारों और खुदरा कारोबार से जुड़े कई अन्य पक्षों के लिए घातक साबित होगा। अगर भारत में बहुब्रांड खुदरा को मंजूरी दे दी जा जाती है तो वैश्विक रिटेलरों का मकसद बाजार में उतरते ही ज्यादा से ज्यादा बाजार हिस्सेदारी हासिल करना होगा। उनकी क्षमताओं तथा सरकार सेे नजदीकी को देखते हुए ऐसा करना मुश्किल भी नहीं होगा। और जब एक बार वे बाजार पर काबिज हो जाएंगी तो फिर मनमाने तरीके से बाजार को चलाएंगी और लोगों से मनमाने दाम वसूलेंगी। पिछले दिनों हमने दिल्ली की अनेक कालोनियों का सर्वेक्षण किया ताकि रिटेल सैक्टर में पहले से मौजूद बड़ी कम्पनियों के प्रभावों का अध्ययन कर सके।
परिणाम बताते हैं कि पॉश कालोनियां ही नहीं बल्कि स्लम अथवा अनाधिकृत बस्तियों के छोटे दुकानदारों की बिक्री भी प्रभावित हुई है। पश्चिम दिल्ली व्यापार संघ के प्रवक्ता ने बताया कि सीलिंग के विरूद्ध सारी दिल्ली एकजुट थी, सरकार को गलत नीतियों पर पुःर्विचार करने पर मजबूर होना पड़ा पर अब छोटे दुकानदार पर फिर से खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, कहीं कोई हलचल नहीं है, लगता है जैसे राजनीति के सारे धुरंधरों ने भी हमारी बर्बादी को अपनी स्वीकृति दे दी हो। इन विदेशी कम्पनियों के पास अपार धन है। वे वर्षों के घाटे की सहन करने की तैयारी है। लेकिन छोटे व्यापारी ज्यादा दिन तक घाटा बर्दाश्त नहीं कर सकते ऐसे में धीरे -धीरे इन कम्पनियों का एकाधिकार हो जाएगा और जो लोग आज खुश हो रहे हैं उन्हें भी एक दिन पछताना पड़ेगा। यदि इस सिलसिले को रोका नहीं गया, तो देश के खुदरा दुकानदारों की बर्बादी तय है। देश में लगभग 8 करोड़ छोटे व्यापारी हैं। यदि एक दुकान से यदि 5 व्यक्तियों के परिवार की रोजी रोटी को निर्भर मान लिया जाए, तो देश के लगभग 40 करोड़ लोग खुदरा व्यापार से अपना जीवन चलाते हैं। देश की इतनी बड़ी जनसंख्या को रामभरोसे छोड़ देना किसी भी जिम्मेदार सरकार के एजेंडे में नहीं हो सकता।
फल, सब्जी बेचने वाले हो या किरयाने जैसा छोटा-मोटा काम करने वाले, यह जैसे-तैसे अपना गुजारा करने वाला वर्ग है यदि इनकी रोजी रोटी छीन ली गई तो उनके भटकने का भी खतरा है, जिससे समाज की शांति भंग होगी। सरकार को हर पहलु पर विचार करने के बाद ही इस बारे में फैसला करना चाहिए। उन्होंने रोष प्रकट करते हुए कहा, ‘विडम्बना है कि गाँधी का नाम लेने वाले ही गाँधी के दर्शन से दूर भाग रहे हैं।’ देश का विकास तभी सार्थक माना जा सकता है, जब समाज के आखिरी आदमी का जीवन स्तर भी सुधरे। एक ओर सरकारी नौकरियाँ घट रही है, निजीकरण के कारण छटनी बढ़ रही है, रोजगार के अवसर दिन प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं। ऐसे में स्वरोजगार ही एक मात्र विकल्प बचता है पर छोटा मोटा व्यापार करने वालों पर इन बड़ी कम्पनियों का प्रभाव पड़ता लाजिम है इसलिए नेताओं को दोहरा आचरण छोड़कर बहुजन हिताय काम करना चाहिए।
Share Your View via Facebook
top trend
-
राम से बाबर तक : अयोध्या एक यात्रा
-
मैं सेकंड हैंड किताबें लेकर पढ़ता था और कक्षा में पहले नंबर आता था
बाबा रामदेव को गाते हुए, मौज-मस्ती करते हुए, डांस करते हुए आप देखना चाहते हैं तो इस शुक्रवार को प्रसारित होने वाला सारेगाम..
-
भारत-माता, चीनी आत्मा एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता : शंघाई मूवी
...... मैं हतप्रभ हूँ, आहत हूँ, बुरी तरह क्रोधित हूँ। कोई भी देशभक्त इसे जानेगा तो आहत ही होगा। मेरी माँ... मेरी म..
-
भगवद गीता से दादागीरी, गीता के बारे में पादरियों की आपत्ति क्या हो सकती है?
19 दिसंबर 2011 : धर्म के मामले में व्लादिमीर पुतिन का रूस व्लादिमीर लेनिन के रूस से कम नहीं है| सोवियत-काल में ईसाइयों और ..
-
हज के बाद अब येरुशलम पर सब्सिडी, अल्पसंख्यक वोट के लिए करदाताओं का धन लुटा रही सरकार
देश के बहुसंख्यक समाज को "सांप्रदायिक हिंसा निवारण विधेयक" के विरोध में व्यस्त कर धर्मनिरपेक्षता के नित नूतन कीर्तिमान बना..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)