स्वातंत्र्य वीर सावरकर जी ने मृत्यु से दो वर्ष पूर्व 'आत्महत्या या आत्मसमर्पण' शीर्षक से एक लेख लिखा था। इस विषय..
असम अपनी संस्कृति, आध्यात्मिक परंपरा और वीरता के लिए जाना जाता है : बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या

असम अपनी संस्कृति, आध्यात्मिक परंपरा और वीरता के लिए जाना जाता है। यहां के अहोम राजाओं की शक्ति से विदेशी आक्रांता भी घबराते थे। आज वही असम जल रहा है। यहाँ बंगलादेशी घुसपैठिये स्थानीय बोडो आदिवासियों का जीना हराम किये हैं। लाखों लोगों के बेघर होने से यह स्वतः स्पष्ट हो जाता है कि सरकार साप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने में बुरी तरह नाकाम रही। वहाँ हो रहे दंगों में अनेकों कीमती जाने जा चुकी है तो दूसरी ओर मुम्बई में इन दंगों के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान सुनियोजित तरीके से हिंसा का समाचार देश की कानून व्यवस्था ही नहीं प्रभुसत्ता को एक गंभीर चुनौती सरीखा है।
असम की अशांति का कारण सर्वविदित है जहाँ वोट बैंक की राजनीति देशहित पर भारी पड़ रही है। यह साबित करने की हरसंभव चेष्टा की जा रही है कि असम में हिंसा का बांगलादेशी घुसपैठियों की बहुलता से कोई संबंध नहीं है जबकि वास्तविकता यह है कि घुसपैठियों की बढ़ती संख्या से राज्य का सामाजिक-आर्थिक ढांचा बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस तर्क से मुंह मोड़ने वाले भी जानते हैं कि दिल्ली सहित देश के हर छोटे बड़े शहर में घुसपैठ कर चुके बंगलादेशी घुसपैठिये आपराधिक और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। राज्यों के पुलिस प्रमुखों और खुफियों एजेंसियों की रिपोर्ट भी अनेक बार इसकी पुष्टि कर चुकी है परन्तु अभी तक कोई कारवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जो लोग अब तक मानवीय दृष्टिकोण अपनाने की बात करते थे और उन्हें यहीं रहने देने की वकालत करते थे; अब वे भी स्वीकार करने लगे हैं कि हालात अच्छे नहीं हैं।
IBTL Columns
गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट ने 20 साल पुराने विवादास्पद अवैध प्रवासी पहचान ट्रिव्यूनल अधिनियम (आईएमडीटी) को असंवैधानिक करार देते हुए निरस्त करते हुए इसके नियमों को संविधान की भावना से परे बताया। याचिकाकर्ता का तर्क था कि आईएमडीटी अधिनियम अवैध प्रवास की समस्या सुलझाए बिना वोट बैंक की राजनीति को बढ़ावा देता है और असम सरकार इसे न्यायोचित बताते हुए इसका समर्थन करती है। इससे पूर्व भी देश की एकाधिक हाई कोर्ट भी बंगलादेशी घुसपैठियों को केवल असम से ही नहीं, बल्कि पूरे देश से निकालने का निर्देश दे चुकी हैं। 1985 के असम समझौते पर अमल में आए इस विशेष कानून (आई.एम.डी.टी एक्ट) की सबसे बड़ी खामी यह है कि इसके तहत किसी को विदेशी सिद्ध करने की जिम्मेवारी पुलिस पर डाल दी गयी है। जबकि सन् 1946 के विदेशी कानून में यह जिम्मेवारी आरोपित व्यक्ति की होती है। यही नहीं सिर्फ असम के लिए विदेशियों के बारे में पुलिस को रिपोर्ट करने वाला तीन किलोमीटर की सीमा के भीतर रहने वाला व्यक्ति स्थानीय निवासी होना चाहिए। पुलिस में रिपोर्ट करने के लिए उसे 25 रूपये का शुल्क भी अदा करना आवश्यक था और अगर कोई धमकाये तो पुलिस उसे कोई सुरक्षा भी प्रदान नहीं करती थी। नतीजतन ये कानून बांग्लादेशियों की पहचान और निष्कासन में सहायक बनने की बजाय बाधक बन गया।
घुसपैठ का मसला सिर्फ जनजातीय अस्मिता पर संकट ही नहीं, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी एक बड़ा खतरा साबित होता जा रहा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आई.एस.आई अनेक कट्टरपंथी संगठनों की मदद से आतंकवादी फौज खड़ी कर रही है। केंद्र सरकार को इस सबकी पूरी जानकारी हैं लेकिन आईएमडीटी एक्ट के रहते असम में विदेशियों की पहचान या निष्कासन का काम असंभव था। पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा और श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस कानून को निरस्त करने का दावा किया था। वाजपेयी सरकार ने इस बारे में एक विधेयक भी पेश किया था, जिसके अध्ययन का दायित्व श्री प्रणव मुखर्जी के नेतृत्व वाली एक संसदीय समिति को सौंपा गया था। लेकिन इसके पहले कि यह समिति अपनी रिपोर्ट सौंपती-संसद भंग हो गयी और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। बाद में मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस कानून को बनाये रखने का फैसला किया गया था।
असम के अधिकांश क्षेत्रों में इन घुसपैठिये के नाम मतदाता सूची में हैं। उनके पास राशनकार्ड हैं, पासपोर्ट हैं, बैंक खाते हैं- नौकरियां हैं और इस सबके लिए संरक्षण देने वाले राजनीतिज्ञ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. हितेश्वर सैकिया ने विधानसभा में कहा था कि असम में करीब 40 लाख बांग्लादेशी घुसपैठिये मौजूद हैं। इस पर तूफान उठ खड़ा हुआ। राज्य के अल्पसंख्यक नेताओं ने सैकिया को धमकी दी कि वे अपना बयान वापस लें, अन्यथा 5 मिनट में सरकार गिरा देंगे। और तब सैकिया ने अपना बयान वापस लेते हुए कहा था कि उन्होंने केन्द्र की रिपोर्ट के आधार पर बयान दिया था जो गलत भी हो सकता है। ताजा विवाद की जड़ में 19 जुलाई, 2012 को ऑल बोडो लैंड माइनोरिटी स्टूडेंट्स यूनियन नामक संगठन के अध्यक्ष मोहिबुल इस्लाम और उसके साथी पर मोटर साइकिल पर सवार दो अनजान युवाओं द्वारा गोली चलाना है। वहां दो मुस्लिम छात्र संगठनों में आपसी प्रतिस्पर्द्धा के कारण तनाव चल रहा था और गोलीबारी भी केवल घायल करने के उद्देश्य से घुटने के नीचे की गयी लेकिन बांग्लादेशी गुटों ने इसका आरोप बोडो आदिवासियों पर लगाकर शाम को घर लौट रहे चार बोडो नौजवानों को पकड़कर उन्हें तड़पा -तड़पाकर इस प्रकार मारा कि उनकी टुकड़े -टुकड़े देह पहचान भी बहुत मुश्किल से हुई। इसके बाद ओन्ताईबाड़ी, गोसाईंगांव नामक इलाके में बोडो जनजातीय समाज के अत्यंत प्राचीन और प्रतिष्ठित ब्रह्मा मंदिर को जला दिया गया। इसकी बोडो समाज में स्वाभाविक प्रतिक्रिया हुई।
आश्चर्य की बात यह है कि सरकार को घटना की पूरी जानकारी होने के बावजूद समय पर न सुरक्षा बल भेजे गए और न ही कोई कार्यवाही की गयी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज असम में आधे विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां घुसपैठिये बहुमत हैं। लूट, हत्या, बोडो लड़कियां भगाकर जबरन धर्मांतरण और बोडो जनजातियों की जमीन पर अतिक्रमण वहां की आम वारदातें मानी जाती हैं। ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी किनारे पर बोडो क्षेत्र है, जहां बोडो स्वायत्तशासी परिषद् र्है, जिससे कोकराझार, बक्सा, चिरांग और उदालगुड़ी जिले हैं। इस परिषद् का मुख्यालय कोकराझार में है। बोडो लोग लगातार बांग्लादेशी घुसपैठियों के हमलों का शिकार होते आए हैं। बोडोलैण्ड स्वायत्तशासी परिषद् को 300 करोड़ रुपये की बजट सहायता मिलती है जबकि समझौते के अनुसार आबादी के अनुपात से उन्हें 1500 करोड़ रुपये की सहायता मिलनी चाहिए। केंद्रीय सहायता के लिए भी बोडो स्वायत्तशासी परिषद को प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को आवेदन भेजना पड़ता है जिसे प्रदेश सरकार जानबूझकर विलंब से भेजती है और केंद्र में सुनवाई नहीं होती। इसके अलावा बोडो जनजातियों को असम के ही दो इलाकों में मान्यता नहीं दी गयी है। कारबीआंगलोंग तथा नार्थ कछार हिल में बोडो को जनजातीय नहीं माना जाता और न ही असम के मैदानी क्षेत्रों में। ये बांग्लादेशी घुसपैठिये एक व्यापक साजिश के तहत धीरे-धीरे चरणबद्द तरीके से भारत के विभिन्न हिस्सो विशेष कर उत्तर-पूर्व में अपनी तादात बढाते जा रहे है।
# देश की एकता-अखंडता खतरे में
# बोडो जनजाति और बांग्लादेशी मुस्लिम घुसपैठिये : असम एक चेतावनी
# असम एक ज्वालामुखी पर बैठा है : जलता रहेगा बोडोलैंड
हमारे देश का यह दुर्भाग्य है कि वोट बैंक व तुष्टीकरण के राजनीति के कारण हमेशा से इस पर परदा डाला जाता रहा है लेकिन असम की वर्तमान स्थिति ने इसका असली चेहरा सबके सामने रख दिया है। दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठिए बड़े पैमाने पर असम, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, नागालैंड, दिल्ली और जम्मू कश्मीर तक लगातार फैलते जा रहे हैं। जिनके कारण जनसंख्या असंतुलन बढ़ा है। सबसे गंभीर स्थिति यह है कि बांग्लादेशी घुसपैठियों का इस्तेमाल आतंक की बेल के रूप में हो रहा है, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ और कट्टरपंथियों के निर्देश पर बड़े पैमाने पर हुई बांग्लादेशी घुसपैठ का लक्ष्य भारत की एकता को तोड़ने और भारत के अन्य हिस्सों में आतंकी घटनाओ को अंजाम देने के लिए भी इनका प्रयोग किया जा रहा है जिसके लिए भारत के सामाजिक ढांचे का नुकसान व आर्थिक संसाधनों का इस्तेमाल हो रहा है। सीमा पर तैनात रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार पिछले एक दशक में सीमावर्ती क्षेत्रों में साजिश के तहत बांग्लादेश से सटे क्षेत्रों में कोयला, लकड़ी, जाली नोट, मादक पदार्थ तथा हथियारों की तस्करी की जा रही है। इन क्षेत्रों में अलगाववादी संगठनों को लगातार मजबूत किया जा रहा है। इन देशद्रोही तत्वो से क्षेत्र को मुक्त करना जरूर्री है। अगर अलगाववादी तत्व किसी प्रकार से असम में अपना प्रभुत्व स्थापित कर पाने में सफल हो गए तो उत्तर-पूर्व के राज्यों को भारत से अलग करने के षड़यंत्र तेज हो सकते है।
असम ही तो उत्तर-पर्व को शेष भारत से जोड़ता है। आज की सबसे बड़ी मांग यह है कि सभी राजनैतिक दल देश की एकता से जुड़े इस मुद्दे पर वोट बैंक की राजनीति करने की बजाय गंभीरता से विचार करें कि जिन वोटों के लालच के लिए वे इन तत्वों को बढ़ावा दे रहे हो क्या वे कल उन्हीं के काल का कारण नहीं बनेगें? भारत भूमि को असामाजिक तत्वों का आश्रय स्थल बनाने वालों को समझना होगा कि दुनिया भर के हिन्दुओं की स्वाभाविक पुण्य भूमि को अशान्त बनाना आत्मघाती होगा। आज पाकिस्तान में हिन्दुओं की क्या स्थिति है। वे नरकीय जीवन जीने को विवश हैं लेकिन हम उन्हें शरण देने में पहल करने की बजाय अवैध रूप से घुसपैठ कर हमारी सामाजिक संरचना को बर्बाद करने पर आमादा लोगों को इसलिए बसा ले क्योंकि वे एक खास समुदाय से हैं। देश के शासन को धार्मिक आधार पर भेदभाव और तुष्टीकरण की नीति त्याग संविधान के आधार पर कार्य करना चाहिए। क्या यह आश्चर्य कि बात नहीं कि जो दूसरों को न्यायालय का सम्मान करना सिखाते हैं वे स्वयं देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसलों की अनदेखी करने के दोषी हैं? हमारे ही कुछ साथी जिनमें पूर्व मंत्री भी शामिल हैं बंगलादेशी घुसपैठियों को मानवीय आधार पर भारत में रहने देने की वकालत करते हैं। उन्हें चाहिए कि वे इन घुसपैठियों को वापस बंगलादेश भेज कर उनके माध्यम से बंगलादेश के भारत में विलय का आंदोलन चलवाये। अपनी सफलता के बाद वे पूर्ण रूप से वैध भारतीय बन कर कहीं भी रह सकेगे।
Share Your View via Facebook
top trend
-
क्रान्तिकारी वीर विनायक दामोदर सावरकर की इच्छा-मृत्यु
-
संसद सत्र न चलने तक वेतन-भत्ते पर रोक लगना चाहिए : युवा सांसद वरुण एवं अनुराग
लगातार छह दिनों से संसद न चल पाने की खीझ में भाजपा के युवा सांसद वरुण गांधी ने काम नहीं तो दाम नहीं का फार्मूला लागू करने ..
-
कश्मीर पर प्रशांत भूषण के विवादास्पद बयान के चलते उनकी पिटाई
टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण पर आज एक युवक ने सुप्रीम कोर्ट के सामने मौजूद उनके चैंबर में ही हमला कर दिया। हमला करने वा..
-
चिदंबरम से गांधी परिवार को मिला फायदा: सुब्रमण्यम स्वामी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत जुटाने का दावा करने वाले सुब्रमण्यम स्वाम..
-
स्टिंग, सीडी, साज़िश, सज़ा और सियासत - पंकज झा
कांग्रेस सांसद के सीडी की आंच अभी मंद भी नहीं हुई थी कि भाजपा से संबंधित एक पुराना सीडी प्रकरण चर्चा के केन्द्र में है। ..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
IBTL Gallery
-
-
Wings Of Fire Audiobook by India's Missile man Dr APJ Abdul Kalam
-
Mysticism & Spirituality are the language of the heart : Art of Living Islamabad Pakistan
-
Beware of this Corrupt Media... Arvind Kejriwal and Punya Prasun Bajpai Exposed
-
Steve Jobs's commencement speech to the graduates of Stanford University
-
Comments (Leave a Reply)