नई दिल्ली भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) आपके जमा धन का एक बड़ा हिस्सा तंबाकू कारोबार में लगा देता है। तंबाकू की सिर्फ एक ..

दोस्त: “नहीं यार कल नहीं मिल सकता ... कल उस रेप विक्टिम के लिए प्रोटेस्ट करने जाना है ”
मैं: “ओह अच्छा .. लेकिन सभी अपराधी तो पुलिस ने दो दिन में पकड़ भी लिए .. तो अब किस लिए प्रोटेस्ट कर रहे हो?”
दोस्त: “पकड़ने से क्या होता है .. फाँसी होनी चाहिए .. कानून बनने चाहिए .. ऐसे थोड़ी चलता है ..”
मैं: “अच्छा .. क्या कानून हैं अभी?”
दोस्त: “वो सब मुझे नहीं पता यार .. पर ऐसे थोड़ी होता है .. हर तीसरे दिन एक रेप... पुलिस, गवर्नमेंट कुछ करती नहीं .. जंगलराज हो गया ..”
मैं: “लेकिन सिर्फ सख्त कानून से ही तो सब नहीं होगा न .. ये सब तो सामाजिक, नैतिक मूल्यों में आ रही गिरावट के कारण हो रहा है न.. अच्छा छोड़, कल शाम को मिलें फिर?”
दोस्त: “नहीं कल शाम को यहाँ सोसाइटी में क्रिसमस से पहले वीकेंड पे एक गेट-टुगेदर है .. बच्चों का कल्चरल प्रोग्राम भी है उसमें .. बेटी का डांस है .. उसकी भी प्रक्टिस करानी है”
मैं: “अरे वाह .. अब तो बड़ी हो गयी होगी बिटिया”
दोस्त: “हाँ .. एलकेजी में आ जायेगी इस साल .. एक मिनट होल्ड कर यार .. नहीं सृष्टि बेटे .. ऐसे नहीं .. देखो जैसे इसमें किया है हाथ .. वैसे करो बेटे .. गुड गर्ल”
(बैकग्राउंड में आवाज़ आती है – पल पल न माने टिंकू जिया .. टिंकू जिया )
“हाँ .. दैट्स लाईक माय गर्ल”
“ओह हाँ .. सॉरी यार .. वो बेटी एक स्टेप गलत कर रही थी .. बोल तू क्या कह रहा था”
मैं: “हाँ .. स्टेप तो गलत है .. पर अभी पता नहीं चलेगा”
दोस्त: “क्या? समझा नहीं मैं?”
मैं: “नहीं कुछ नहीं .. टिंकू जिया पे डांस करेगी तुम्हारी ४ साल की बच्ची”
दोस्त: “हाँ यार .. हिट गाना है ... डांस भी अच्छा कर रही है .. देखो शायद सांटा से फर्स्ट प्राईज़ मिल जाए”
मैं: “चलो ठीक है .. कराओ तुम प्रक्टिस .. अच्छा है तुम परिवार भी देखते हो और प्रोटेस्ट वगैरह में जाते रहते हो .. देश के जागरूक नागरिक”
दोस्त: “हाँ .. वो तो है .. अरविन्द केजरीवाल की रैली में भी गया था अभी... दिल्ली में रहने का फायदा तो है .. देश की सेवा करने का भी मौका मिल जाता है वीकेंड्स पे .. न्यूज़ वाले कवर भी करते हैं ..क्या पता किसी दिन टीवी पे ही दिख जाऊं तुम्हें”
मैं: “ओह अच्छा ..”
दोस्त: “हाँ यार .. एक ही आदमी ईमानदार है पूरे देश में .. बाकी तो सारे चोर हैं .. चोरों के इलेक्शन में चोर ही जीतते हैं .. देख लो गुजरात में फिर वही”
मैं: “यार गुजरात में डेवेलपमेंट भी तो हुआ है इतना”
दोस्त: “अरे सब कहने की बात है . केजरीवाल ने बोला तो है मोदी कम्युनल तो है ही, करप्ट भी है .. सरकार से जायेगा तो घोटाले सामने आयेंगे”
मैं: “अच्छा तो केजरीवाल साहब की पार्टी आएगी फिर”
दोस्त: “हाँ .. बिलकुल .. मैं क्या .. हर ईमानदार आदमी उन्हें ही वोट देगा .. जो नहीं देगा वो या तो करप्ट है या कम्युनल”
मैं: “हाहाहा ..”
दोस्त: “क्या हुआ .. हँसने की क्या बात हो गयी”
मैं: “नहीं .. कुछ नहीं .. चलो फिर बात करेंगें .. करवाओ बेटी को प्रक्टिस .. विश हर बेस्ट ऑफ लक”
दोस्त: “थैंक यू यार .. नाईस टॉकिंग टू यू .. और सॉरी .. इस वीकेंड मिल नहीं पाउँगा”
मैं: “नो प्रॉब्लम्स .. फैमिली और प्रोटेस्ट भी तो जरूरी हैं .. टेक केयर”
(“पल पल न जाने टिंकू जिया” का स्वर प्रबल होता है .. और फिर फोन कट हो जाता है )
Share Your View via Facebook
top trend
-
तंबाकू कारोबार में पैसा लगा रहा एलआइसी, 3,561 करोड़ रुपये मूल्य का निवेश
-
भारत में विदेशी कंपनियों द्वारा की जा रही लूट : राजीव दीक्षित
भारत में जो ५०००+ विदेशी कंपनियां कार्यरत है इनमें से कुछ विदेशी कंपनियां ऐसी है जो सीधे अपनी शाखा स्थापित कर व्यापार कर..
-
सावरकर, स्वामी और मोदी का भारत - हमको क्यों नहीं स्वीकार ?
कहा जाता हैं कि भारत विविधताओं का देश है। बात सच भी है। संस्कृति की समरसता के छत्र में वैविध्य की वाटिका यहाँ सुरम्य दृष..
-
खाद्य सुरक्षा - भारत की दशा रवांडा से भी बुरी
अंतर्राष्ट्रीय खाद्य नीति अन्वेषण संस्थान के वैश्विक भुभुक्षा सूचकांक (ग्लोबल हंगर इंडेक्स) २०११ के अनुसार भारत की खाद्य स..
-
हमें कांग्रेस की गलतियों से सीखना है, मध्यावधि चुनाव की तैयारी में भाजपा
केंद्र सरकार में मचे घमासान से उत्साहित भाजपा ने मध्यावति चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)