स्वामी अग्निवेश के साथ आठ साल तक काम करने वाले उनके सहयोगी रहे वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया है कि दिसंबर 1984 में मध्य..

"सबका साथ सबका विकास" का मंत्र देकर अपने ३ दिवसीय सद्भावना उपवास के साथ अपने राजनैतिक कौशल का प्रदर्शन कर चुके नरेन्द्र मोदी ने मुंबई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समापन रैली में जिस प्रकार का सिंहनाद [ यू-ट्यूब विडिओ लिंक ] किया, उससे राष्ट्रीय राजनीति और मीडिया के गलियारों में एक बार फिर कंपन अनुभव हो रहा है। मीडिया का भरोसा करना मूर्खता है। एक कार्यक्रम के दौरान जब नरेन्द्र मोदी एवं आडवाणी के बीच बैठे गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भाषण देने के लिए खड़े हुए, तो उनके खड़े होने से खाली हुयी कुर्सी की फोटो खींच कर मीडिया ने हेडलाइन बनाई थी कि आडवाणी और मोदी के बीच में (प्रधानमन्त्री की) कुर्सी की दीवार है। पेड मीडिया अंतर्कलह की कितनी भी कहानी कहे, आज का सच यही है कि समूची भाजपा को बिना किसी विशेष प्रयास के एक मंच पर लाकर खड़ा कर देने का अद्भुत प्रयोग वो सद्भावना उपवास के दौरान करके दिखला चुके हैं और ऐसा करने का कौशल रखने वाले वो पार्टी में अकेले नेता हैं, जिन्हें उत्तर में प्रकाश सिंह बादल जैसे सहयोगी और दक्षिण में जयललिता जैसे संभावित सहयोगियों का स्वभाविक समर्थन प्राप्त है और जो येदियुरप्पा एवं शिवराज सिंह चौहान जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों के भी चहेते हैं। परन्तु सबसे बड़ी बात ये है कि मोदी भाजपा के कार्यकर्ताओं में तो नयी जान फूंकते ही हैं, राजनीति में नाम मात्र की रूचि रखने वाला लेकिन अपने देश के ‘लिविंग स्टैण्डर्ड’ को अच्छा बनते देखना चाहने वाला पढ़ा लिखा शहरी युवा भी आज मोदी में भारत का भविष्य देख रहा है।
और मोदी ने राजनीति के धुरी को भी खिसकाने के सार्थक प्रयास किए हैं। जिस राजनीति को कांग्रेस और अनेक क्षेत्रीय दलों ने वोट बैंक का संकीर्ण एवं राष्ट्र-विभाजक घृणित खेल बना दिया था, वो सबका साथ, सबका विकास का मंत्र देकर उसे ध्वस्त करने में लगे हैं और उस में उन्हें कुछ सफलता भी मिली है। ये एक सत्य है कि मोदी अपनी छवि के विपरीत एक अतिवादी नेता नहीं हैं। बहुत कम लोग जानते होंगे पर २००८ में मोदी ने गांधीनगर में ८० मंदिरों का अनधिकृत अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे। ८० मंदिर आंशिक अथवा पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिए गए थे। स्पष्ट है कि प्रखर हिंदुत्व से कहीं ऊपर राष्ट्र के नियम मोदी के लिए महत्व रखते हैं। यहाँ एक प्रश्न यह भी उठता है कि वीएचपी के प्रतिरोध को छोड़ कर सामान्य रूप से इतने मंदिर तोड़े जाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई थी। क्या मीडिया इतना ही शांत रहता यदि ध्वस्त किये गए भवनों में मस्जिद अथवा चर्च शामिल होते? वस्तुतः यह एक प्रश्न कहीं न कहीं ये विकृत पंथनिरपेक्षता को उजागर करता है। ये प्रश्न उसी परंपरा पर चोट करता है जो हज यात्रियों को सब्सिडी देती है और अमरनाथ यात्रा पर कर लगाती है, और अमरनाथ यात्रा की अवधि ४ महीने से घटाते घटाते ३९ दिन पर ले आती है। ये उन प्रयासों की श्रंखला पर भी चोट करता है जो रामसेतु तोड़ने के लिए केन्द्रित होते हैं, राम के अस्तित्व पर प्रश्न चिह्न लगाने वाला एक शपथ पत्र सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल करते हैं, और दूसरी ओर वक्फ बोर्ड के इमामों को सरकारी पेंशन देने की संस्तुति करते हैं। मोदी का वो उपवास इसी "सेकुलर पाखण्ड" का इंद्रजाल काटने के लिया छोड़ा गया पहला अमोघ अस्त्र था।
मीडिया के अनवरत अथक दुष्प्रचार एवं राजनैतिक दलों के जी तोड़ प्रयासों एवं मोदी विरोधी तीस्ता ब्रिगेड के कब्र खोदने जैसे घृणित कुकृत्यों के बाद भी मोदी के लिए मुस्लिम समर्थन बढ़ रहा है, क्योंकि गुजरात के मुस्लिमों को मोदी ने अकाल से बचाया है। उन्हें चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराई है और उन्हें इस काबिल बनाया है कि भारत के किसी और राज्य की तुलना में आज वो सबसे अधिक संपन्न हैं। और इसके बाद भी मोदी ने भारत की आत्मा हिंदुत्व को छोड़ा नहीं है। महाराणा प्रताप के जन्म वर्षगाँठ पर दिया गया उनका भाषण [ यू-ट्यूब विडिओ लिंक ] उसी देश-भक्ति की गंगाजल धारा के समान था, जिसकी आज हमें आवश्यकता है।
चाहे गोधरा हत्याकांड को दुर्घटना सिद्ध करने के लिए मुस्लिम वोटों के ठेकेदार लालू यादव द्वारा बनायीं गयी बनर्जी समिति का न्यायालय द्वारा असंवैधानिक कह कर निरस्तीकरण हो, या तीस्ता सीतलवाड़ के २२ झूठे साक्षी प्रस्तुत करने का रहस्योद्घाटन, या एसआईटी की बार बार जाँच के बाद भी संदेह का आधार तक न मिलना और उलटे एसआईटी का स्पष्ट कहना कि मोदी ने दंगे रोकने में प्रभावी भूमिका निभायी, या मल्लिका साराभाई के आरोपों का स्वयं उन्ही के विधिवक्ताओं द्वारा खंडन या फिर संजीव भट के विवादस्पद कथनों का उन्ही के सहयोगियों द्वारा खंडन, एक एक घटना मोदी के विरुद्ध किये षड्यंत्रों का पटाक्षेप करती गयी है, एवं मोदी की यश गाथा का उषागान तीव्र से तीव्रतर होता गया है।
भारत की वर्तमान दुर्दशा, जो केवल पेट्रोल के आसमान छूते मूल्यों, १ डॉलर के मुकाबले ५६ रुपये तक गिर चुके रुपये, ३२ रूपया रोज खर्च करने वाले "धनवान" व्यक्तियों से सुसज्जित "निर्धनता-रेखा", भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्न-जल त्याग कर बैठे वृद्ध अन्ना, योग-आयुर्वेद से आगे निकल व्यवस्था परिवर्तन की अलख जगाने निकले दमितों के योद्धा बाबा रामदेव, तक ही सीमित नहीं है, अपितु निश्चित रूप से असीम कष्ट से कराह रही भारत माँ के आर्तनाद की मर्मभेदी प्रतिध्वनि है। इस पुकार का उत्तर देकर उस कष्ट से मुक्त कराने के लिए भारत माँ के कोटि कोटि पुत्र आज निस्सहाय होकर भले बैठे प्रतीत होते हो, परन्तु वे इतना विवेक और श्रद्धा तो रखते ही हैं कि समय आने पर राजनीति के अश्वों की वल्गा सुयोग्य हाथों में सौंप कर भारत वर्ष के रथ को प्रगति और उत्थान के पथ पर अग्रसर करना सुनिश्चित करना नहीं भूलेंगे। निश्चित रूप से पांचाली बना कर भारत माँ का अपमान करने वाले दुशासनों को दण्डित करने के लिए, भ्रष्टाचारी कौरवों का विनाश करने के लिए जिस पांचजन्य और गांडीव के समागम की आवश्यकता है, वो गत वर्ष ४ जून और १७ सितम्बर को अलग अलग अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, और अब बार बार टंकार दे रहे हैं। कुरुक्षेत्र सजने को आतुर है। प्रतीक्षा, धर्म-युद्ध की है, एक युद्ध, मोदीत्व बनाम विकृत धर्मनिरपेक्षता और "सेकुलर पाखण्ड"। विजयी वही होगा, जिसे भारत माँ की सच्ची चिंता होगी, क्योंकि उसे ही भारत माँ का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
Share Your View via Facebook
top trend
-
स्वामी अग्निवेश ने हजार रुपये रिश्वत देकर बनवाया था फर्जी वोटर कार्ड?
-
राष्ट्रकवि दिनकर के मकान पर उप मुख्यमंत्री के भाई का कब्जा, केंद्र ने बिहार सरकार को पत्र लिखा
इन पंक्तियों को उद्धृत करते हुए केंद्र सरकार ने पिछले महीने बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया है कि राष्ट्र..
-
नक्सली हमले में 11 पुलिसकर्मी शहीद
रायपुर, 20 अगस्त : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शुक्रवार शाम नक्सली हमले में 11 पुलिस कर्मियों के शहीद होने की सूचना है। ..
-
अपनी ही गोली से शहीद हुआ दिलेर : शहीद चन्द्रशेखर आजाद
महान देशभक्त चंद्रशेखर आजाद 15 वर्ष की अल्पायु में ही अपनी शिक्षा अधूरी छोड़कर गांधी जी के असहयोग आंदोलन में कूद स्वतंत्र..
-
हवाई अड्डे का विकास या ऐतिहासिक धरोहरों का विनाश? पहले गांववासियों को उजाड़ा, अब मंदिरों पर कब्जा
क्या महात्मा गांधी की समाधि को दिल्ली से गांधी नगर या जवाहरलाल नेहरू की समाधि को इलाहाबाद ले जाया जा सकता है? यदि नहीं त..
what next
-
-
सुनहरे भारत का निर्माण करेंगे आने वाले लोक सभा चुनाव
-
वोट बैंक की राजनीति का जेहादी अवतार...
-
आध्यात्म से राजनीती तक... लेकिन भा.ज.पा ही क्यूँ?
-
अयोध्या की 84 कोसी परिक्रमा ...
-
सिद्धांत, शिष्टाचार और अवसरवादी-राजनीति
-
नक्सली हिंसा का प्रतिकार विकास से हो...
-
न्याय पाने की भाषायी आज़ादी
-
पाकिस्तानी हिन्दुओं पर मानवाधिकार मौन...
-
वैकल्पिक राजनिति की दिशा क्या हो?
-
जस्टिस आफताब आलम, तीस्ता जावेद सीतलवाड, 'सेमुअल' राजशेखर रेड्डी और NGOs के आपसी आर्थिक हित-सम्बन्ध
-
-
-
उफ़ ये बुद्धिजीवी !
-
कोई आ रहा है, वो दशकों से गोबर के ऊपर बिछाये कालीन को उठा रहा है...
-
मुज़फ्फरनगर और 'धर्मनिरपेक्षता' का ताज...
-
भारत निर्माण या भारत निर्वाण?
-
२५ मई का स्याह दिन... खून, बर्बरता और मौत का जश्न...
-
वन्देमातरम का तिरस्कार... यह हमारे स्वाभिमान पर करारा तमाचा है
-
चिट-फण्ड घोटाले पर मीडिया का पक्षपातपूर्ण रवैया
-
समय है कि भारत मिमियाने की नेहरूवादी नीति छोड चाणक्य का अनुसरण करे : चीनी घुसपैठ
-
विदेश नीति को वफादारी का औज़ार न बनाइये...
-
सेकुलरिस्म किसका? नरेन्द्र मोदी का या मनमोहन-मुलायम का?
-
Comments (Leave a Reply)