आतंकवादी रह चुके लोग जम्मू कश्मीर में पा रहे हैं ऊंचे सरकारी पद

Published: Wednesday, Dec 19,2012, 10:46 IST
Source:
0
Share
jammu and kashmir, terrorist, ghulam nabi azad, srinagar, ias militant,

अनेक ऐसे लोग जो कुछ वर्ष पहले तक आतंकवादी थे, अब जम्मू कश्मीर की न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस सेवाओं में अफसर बन चुके हैं । ये चौकाने वाला तथ्य तब प्रकाश में आया जब इस वर्ष की न्यायिक परीक्षा में अव्वल आये प्रत्याशी को सीआईडी जांच में रोक गया। प्रत्याशी की मांग है कि उसे भी बाकी आतंकियों के समान ही अवसर दिया जाए।

ये भी सामने आया है कि वर्तमान में उत्तरी कश्मीर में तैनात राज्य प्रशासनिक सेवा के 1996 बैच का एक अधिकारी हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी रह चूका है जिसने विस्फोटक निर्माण क्षेत्र में प्रशिक्षण अर्जित किया था और एक ब्लास्ट में उसका बायाँ हाथ भी एक बार क्षतिग्रस्त हो चुका है।

इसी तरह 1999 बैच का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी एक हिजबुल आतंकी रह चुका है। इसी तरह न्यायिक सेवाओं में अनेक ऐसे सदस्य हैं जो पूर्व में आतंकी रह चुके हैं। एक नागरिक सेवा अधिकारी केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आज़ाद के रिश्तेदार के अपहरण में भी आरोपी रह चुका है। पुलिस का कहना है की ऐसे सभी लोग सीआईडी जांच के पूरे होने से पहले ही नियुक्ति पा गए थे।

संदर्भ : वन इंडिया

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge