कश्मीर में 22 वर्षों बाद खुला प्राचीन माता कात्यायनी मंदिर...

Published: Wednesday, Nov 07,2012, 18:28 IST
Source:
0
Share
Ancient Katyayani Temple, Village Kakran, District Kulgam, Kashmir, meenakshi lekhi, nityanand mahant,

२२ वर्षों पश्चात कश्मीर के गाँव ककरण, जिला कुलगाम में ऑल पार्टीज माइग्रेंटस कोऑर्डिनेशन कमिटी द्वारा माँ कात्यायनी के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर को खोला गया एवं ०४ मंदिरों को निर्माण कराया। डिप्टी चीफ मिनिस्टर ताराचंद, आर्ट ऑफ़ लिंविंग के प्रतिनिधि शमा सोंधी, सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता एवं भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी लेखी, कुलगाम के एम.एल.ए एम वाई तारीगामी एवं कश्मीरी पंडितों ने पूर्ण आहुति एवं मूर्ति स्थापना में भाग लिया।

In Eng : Ancient Katyayani Temple in Kashmir re-opens after 22 years
sri sri ravi shankar, kashmir art of living, temple, amarnath

हमलों के समय से मंदिर में पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिसका जीर्णउद्धार कराया एवं श्री श्री रविशंकर द्वारा भेंट की गयी मूर्तियाँ स्थापित करायीं गयी। २२ वर्षों पश्चात मंदिर में घंटे बजते देख कश्मीर हिन्दुओं के भाव देखते ही बनते थे, आम जन अपने गाँव के मंदिर में पहुँच, पूजा अर्चना कर अत्यंत उत्साहित दिखा। महिलाओं ने भजन-सत्संग किया...

sri sri ravi shankar, kashmir art of living, temple, amarnath

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge