भाजपा विधायकों को FSL ने दी क्लीन चिट, टीवी पर ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं

Published: Friday, Mar 23,2012, 15:55 IST
Source:
0
Share
भाजपा विधायक, bjp, porngate, dirty picture, BJP MLAs, karnataka, gujarat, ibtl

गुजरात विधानसभा में आईपैड पर अश्लील तस्वीरें देखने के आरोपी भाजपा के दो विधायकों को शुक्रवार को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) ने क्लीन चिट दे दी है। FSl ने आईपैड की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में विधानसभा अध्यक्ष गणपत वासव को सौंप दी है।
   
वासव ने रिपोर्ट के निष्कर्ष को विधानसभा में पढ़कर सुनाया। इसके अनुसार आईपैड में कोई अश्लील वीडियो या तस्वीर नहीं थी। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मीडिया रिपोर्ट में विधायक शंकर चौधरी तथा जेठा भर्वाड पर अश्लील तस्वीरें देखने का आरोप गलत साबित हुआ है।
    
उन्होंने कहा कि वह एफएसएल रिपोर्ट सदन की विशेषाधिकार समिति को सौंप रहे हैं। समिति पूरे मामले की जांच कर रही है। एफएसएल की रिपोर्ट के मुताबिक आईपैड में विधायक के मेल, कुछ रिपोर्ट, 4,000 तस्वीरें तथा 11 वीडियो क्लिप हैं लेकिन इसमें कोई भी तस्वीर यी वीडियो अश्लील नहीं हैं।
   
मामले को सदन में 21 मार्च को हो-हल्ला के तुरंत बाद आईपैड विधानसभा अध्यक्ष को सौंप दिया गया था। अध्यक्ष ने मामले को लेकर पिछले तीन दिन से सभा की कार्यवाही बाधित किये जाने को लेकर विपक्षी कांग्रेस की निंदा की।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge