केंद्र पर बरसे मोदी, जयललिता-पटनायक से मिले, बढ़ेगा एनडीए का दायरा?

Published: Monday, Apr 16,2012, 20:03 IST
Source:
0
Share
केंद्र, मोदी, जयललिता, पटनायक, jaylalitha, patnaik, modi, NTNC, IBTL

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार और सेना के बीच हाल के विवाद को देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा करार देते हुए सोमवार को कहा कि सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर राज्य सरकारों को अलग-थलग रखने का केंद्र का रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।

विश्वास पैदा करने में नाकाम : आंतरिक सुरक्षा के मुद्दे पर यहां आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में मोदी ने कहा कि सरकार और सेना के बीच जारी तनाव का देश की आंतरिक सुरक्षा पर विपरीत असर पडे़गा। मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मौजूदा केंद्र सरकार रक्षा तैयारियों के बारे में आम आदमी के मन में विश्वास पैदा कर पाने में असफल रही है।

पटनायक और मोदी ने जयललिता से की मुलाकात : एनसीटीसी और बीएसएफ अधिनियम में प्रस्तावित संशोधन के मद्देनजर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता से सोमवार को मुलाकात की। आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शिरकत करने के बाद पटनायक और मोदी जयललिता से अलग-अलग बैठक करने तमिलनाडु भवन गए।
.

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge