अग्नि-5 की सफलता से पूर्व ही, 8 हजार किमी तक मार करने वाली अग्नि-6 का कार्य प्रारंभ!

Published: Friday, Apr 20,2012, 12:45 IST
Source:
0
Share
agni-4, agni-5, agni-6, agni missile, balastic missile india, ibtl

नई दिल्ली। अग्नि-5 की सफलता के पश्चात  अब भारतवर्ष जल्द ही अग्नि-6 मिसाइल को विकसित करने के अपने अभियान को आगे बढ़ाने में जुट जाएगा। अग्नि-5 की योजना की सफलता से पूर्व ही भारत ने अग्नि-6 की तैयारियां भी शुरू कर दी थी। अग्नि-6 मिसाइल द्वारा 6 से 8 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता प्राप्त की जा सकेगी।

जागरण से प्राप्त समाचार के अनुसार भारत अपने को रक्षा क्षेत्र में मजबूत करने के लिए 10 हजार किलोमीटर तक मारक क्षमता वाली मिसाइल भी बनाना चाहता है। जिसका सुझाव पूर्व वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल पी.वी. नायक ने केंद्र को दिया था। केंद्र इस सुझाव पर विचार कर रहा है। 10 से 14 हजार तक की मारक क्षमता वाली मिसाइलें पूरे विश्व में केवल चीन, रूस और अमेरिका के पास ही हैं।

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन [डीआरडीओ] अग्नि-6 मिसाइल को जमीन से और पनडुब्बी से छोड़ने की तकनीक पर भी कार्य करेगा।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge