हज पर सब्सिडी समाप्त करने पर विचार, गत वर्ष 770 करोड़ किये खर्च

Published: Monday, Apr 02,2012, 19:53 IST
Source:
0
Share
हज, सब्सिडी, 770 करोड़, haj subsidy, sm krishna, mecca, pilgrimage, IBTL

नई दिल्ली. भारत सरकार हज पर दी जाने वाली सब्सिडी को समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। विदेश मंत्री एसएम कृष्णा के अनुसार सरकार हज सब्सिडी समाप्त करने पर विचार कर रही है एवं  जल्द ही इस संबंध में घोषणा करेगी। ज्ञातव्य है कि केंद्र सरकार हज कमेटी के जरिए हज पर जाने वाले हाजियों के यात्रा किराए में सब्सिडी देती है। हज पर सऊदी अरब जाने वाले हाजियों को दोनों ओर की यात्रा के लिए कुल 16 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं। शेष किराया सरकार अदा करती है।

विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि कई मुस्लिम संगठनों ने हज पर सब्सिडी खत्म करने की मांग की है जिसके बाद सरकार इसे समाप्त करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। ज्ञातव्य है कि हर साल भारत से करीब सवा लाख यात्री हज कमेटी के जरिए हज पर जाते हैं। इन यात्रियों के विमान किराए पर सरकार भारी सब्सिडी देती हैं। यात्रियों को दोनों ओर के टिकट के लिए कुल 16 हजार रुपए ही अदा करने होते हैं।

गत वर्ष, भारत सरकार ने 770 करोड़ रुपये हज यात्रा, हवाई टिकट एवं रहने की व्यवस्था पर खर्च किये थे, इस वर्ष 200 रुपये का एक प्रोसेसिंग शुल्क प्रत्येक आवेदन के लिए लिया जाएगा।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge