खुर्शीद ने डुबोयी कांग्रेस की लुटिया, चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

Published: Saturday, Feb 11,2012, 23:40 IST
Source:
0
Share
मुस्लिम मतदाता, आरक्षण, सोनिया के आंसु, अल्पसंख्यक, सलमान खुर्शीद, salman khurshid, election commission, ec, minority quota

उत्तर प्रदेश के मुस्लिम मतदाताओं को मछलियों के समान मान उन्हें पकड़ने के लिए आरक्षण का चारा डाल जाल बिछाने वाले और बतला हाउस पर सोनिया के आंसुओं की कथा सुनाने वाले कांग्रेस के क़ानून एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद अब उसी जाल में फँस स्वयं मछली सा छटपटाने के लिए विवश होते दिख रहे हैं | दरअसल चुनाव आयोग द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद खुर्शीद ने फिर बोला कि वो तो अपनी बात पर कायम हैं भले चुनाव आयोग उन्हें फाँसी पर लटका दे |

भाजपा ने तुरंत इसकी शिकायत आयोग से की और आयोग ने राष्ट्रपति को कड़ी भाषा में चिट्ठी लिख दी | आयोग ने राष्ट्रपति से निर्णायक हस्तक्षेप करने की मांग की है | राष्ट्रपति ने चिट्ठी प्रधानमंत्री को भेज कर कार्यवाही करने को कहा है | हज़ार मुसीबतों से घिरी कांग्रेस अब एक नयी आफत में फँस गयी है | प्रदेश में ५ चरण के चुनाव अभी बाकी हैं और खुर्शीद को हटाने से मुस्लिम वोट छिटक कर सपा की ओर चले जायेंगे और राहुल गाँधी, दिग्विजय सिंह और खुर्शीद के लाख जतन मिटटी में मिल जायेंगे | और नहीं हटाया तो देश भर में पहले ही इतनी थू थू हो चुकी है कि निंदा से विचलित न होने वाली कांग्रेस भी शायद उसे और न झेल सके |

पहले ही बाटला हाउस वाली टिप्पणी के लिए सोनिया और मनमोहन दोनों आंच झेल रहे हैं | ज्ञातव्य है कि चुनाव आयोग ने अपने ५१ साल के इतिहास में ऐसा कदम पहली बार उठाया है | आयोग का अंग्रेजी में लिखा गया पत्र यहाँ पढ़ सकते हैं [लिंक]

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge