राष्ट्रपति ने किया नए प्रक्षेपण केंद्र का उद्घाटन

Published: Monday, Jan 02,2012, 21:45 IST
Source:
0
Share
President of India, ISRO, Pratibha Patil, Shree harikota. Shree K Radhakrishnan, IBTL

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भारत के नवीनतम प्रक्षेपण केंद्र एवं इसके नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन आँध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा के निकट किया | राष्ट्र को समर्पित करने के बाद उन्होंने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के प्रक्षेपण का संगणकीय अनुस्वांग (कम्प्यूटर सिमुलेशन) भी देखा | राष्ट्रपति ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के वैज्ञानिकों तथा इसरो के अध्यक्ष श्री के राधाकृष्णन से भी चर्चा की |

इसरो अध्यक्ष ने राष्ट्रपति को भारत के अन्तरिक्ष कार्यक्रम के बारे में बताया तथा वर्तमान में चल रही संगठन की विभिन्न अंतरिक्ष सम्बन्धी गतिविधियों की एक पॉवरपॉइंट प्रस्तुति भी राष्ट्रपति को दी | राष्ट्रपति ने इस वर्ष के प्रारंभ में ही प्रक्षेपित होने के लिए तैयार पीएसएलवी-सी १९ की समवेतिकरण (असेम्बली) गतिविधियों का भी अवलोकन किया | आँध्रप्रदेश के राज्यपाल नरसिम्हन, कार्मिक राज्य मंत्री नारायणसामी, तथा प्रदेश सर्कार के अधिकारीगण इस अवसर पर उपस्थित थे |

[Zee News]

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge