तिहाड़ बंदियों का जीवन बीमा करवाएगी सरकार

Published: Wednesday, Nov 23,2011, 10:45 IST
Source:
0
Share
Tihar Jail,  IBTL, Life Insurance, UPA Govt., terrorist's insurance, IBTL

समाचार पढ़ कर चौंकिएगा नहीं | हमारी सरकार तिहाड़ जेल में बंद २००० अपराधियों का जीवन बीमा करवाएगी | यह जानकारी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह ने लोक सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी | इस बीमा का उद्देश्य यह है कि कारावास से बाहर आने के बाद हमारे अपराधी समाज में स्वयं को "स्थापित" कर सकें | अर्थात हमारे और आपके कर के पैसों से उन अपराधियों के बीमा का प्रीमियम भरा जायेगा जो विभिन्न आपराधिक मामलों जैसे हत्या, बलात्कार, घोटालों आदि के कारण कारावास भोग रहे हैं |

मंत्री महोदय ने संसद में यह भी बतलाया कि चूंकि जेल राज्य के अंतर्गत आने वाला मामला है इसलिए दिल्ली की तिहाड़ जेल में यह योजना दिल्ली सरकार के सौजन्य से चलाई जाएगी | यदि अन्य राज्य चाहें तो वे भी ऐसी योजनायें अपनी जेलों में प्रारंभ कर सकते हैं | प्रीमियम वार्षिक अथवा छमाही जमा होगा | बाकी विवरण अभी निर्धारित नहीं हुआ है |

समाचार पर राजनैतिक प्रतिक्रियाएँ तो आएँगी परन्तु एक सामान्य भारतीय जो अपराध से त्रस्त होने के बाद भी निष्ठापूर्वक सरकार को कर देता है, उसकी प्रतिक्रिया अवश्य कटाक्षपूर्ण रहने की अपेक्षा है, "योजना के लागू होने की दशा में जो लोग अन्यथा जीवन बीमा करवाने की हैसियत नहीं रखते, उनके अपराध कर के जेलों में बंद होकर जीवन बीमा हासिल करने का मार्ग अवश्य खोला जा सकता है |"

वैसे भी २००९ के चुनावों से ठीक पहले केंद्र की कांग्रेस सरकार ने हजारों मासूम लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकवादियों के परिवारों को नौकरी, पेंशन आदि देने की घोषणा तो की ही थी तो तिहाड़ में तो "साधारण अपराधी" ही बंद हैं |

IBN7 पर एक पुराना विडियो क्लिक करें : लिंक वीडियो

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge