२जी घोटाले में धारा-४०९ के तहत (१४ वर्ष) उम्रकेद की सम्भावना, आरोप तय

Published: Saturday, Oct 22,2011, 12:49 IST
Source:
0
Share
२जी, धारा-४०९, उम्रकेद, ए. राजा, आर.के. चंदोलिया, सिद्धार्थ बेहुरा, करूणानिधि, कनिमोड़ी

यु.पी.ए - II अब भ्रस्टाचार के आरोपों में घिरती दिखाई दे रही है, अब सरकार के लिए साख बचाए रखना भी मुश्किल हो रहा है, दूसरी और पार्टी के कार्यकर्ता आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू कर चुके है,करूणानिधि की पुत्री कनिमोड़ी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून के अलावा धारा १२० बी के तहत आरोप तय किए गए |

न्यायालय ने तीनो अभियुक्तों ए. राजा, आर.के. चंदोलिया और सिद्धार्थ बेहुरा पर सरकारी सेवक होते हुए जनहित न करते हुए विश्वासघात का आरोप लगा |

सभी १७ अभियुक्तों के खिलाफ सीबीआई स्पेशल कोर्ट में आरोप तय किये गए | तीनो अभियुक्तों पर  धारा-४०९ लगायी गयी धारा-४०९ के तहत आरोपियों पर अधिकतम उम्रकेद का प्रावधान है |

१७ अभियुक्त जिनपर २जी घोटालें में आरोप तय किये गए हैं - ए. राजा, आर.के. चंदोलिया, सिद्धार्थ बेहुरा, गौतम दोषी, सुरेन्द्र पीपारा , हरी नायर, संजय चन्द्र, शहीद बलवा, विनोद गोयनका, शरत कुमार, कनिमोड़ी, राजीव अग्रवाल, आसिफ बलवा, करीम मोरानी, रिलाईंस टेलिकॉम लिमिटेड, स्वान टेलिकॉम, यूनिटेक वायरलेस (तमिल नाडू)
 

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge