स्विस बैंकों से गायब हो चुका भारत का धन

Published: Thursday, Oct 20,2011, 10:43 IST
Source:
0
Share
स्विस बैंकों, डीएनए, काले धन, फाइनेंसियल इंटेलिजेंस ब्यूरो, आइसल ऑफ़ मैन  , न्यू जर्सी द्वीप, केमन द्वीप, IBTL

दैनिक समाचार पत्र  डीएनए में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसियों को इस बात के पुष्ट प्रमाण मिले हैं की अनेक भारतीयों ने स्विस बैंकों में जमा अपने काले धन को सरकार की आदतन अथवा जान बूझ कर की जा रही देरी का लाभ उठाते हुए वहाँ से निकाल कर अन्य देशों के बैंकों में जमा करवा दिया है जिनके साथ भारत की ऐसी संधि नहीं है कि उन पर कोई संकट आ सके |

जांच एजेंसियों को कुछ ऐसे स्विस बैंकों के खाते, जिन्हें वे विगत कई वर्षों ने ट्रेस कर रही थी, उनसे हुए अनेक विनिमय का पता चला है | आयकर विभाग और आर्थिक आसूचना एकक (फाइनेंसियल इंटेलिजेंस ब्यूरो) को इसकी सूचना दे दी गयी है |  उसके एक अधिकारी ने पत्र को बताया कि धन का ये स्थानांतरण मकाउ, आइसल ऑफ़ मैन, न्यू जर्सी द्वीप, केमन द्वीप और सेशेल्स में किये गए हैं - ये सभी करचोरी कर के कालेधन रखने की कुख्यात जगहें हैं |

यद्यपि सरकार को इसकी सूचना दे दी गयी है परन्तु अधिकारी अधिक कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं |

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge