विकीलीक्स जारी करेगा स्विस बैंक के भारतीय खाता धारकों की सूची

Published: Sunday, Dec 04,2011, 10:26 IST
Source:
0
Share
असांजे, चीनी हैकर, Julian Assange, HT Leadership Summit, Black Money, Swiss Bank, IBTL

जूलियन असांजे ने शनिवार को आश्वस्त किया की विकीलीक्स स्विस बैंक में जमा काले धन के खाता धारकों के नाम की सूची २०१२ में जारी करेगी। ब्रिटेन में नज़रबंद असांजे ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह खुलासा किया।

'एचटी लीडरशिप समिट' में असांजे ने कहा कि कुछ वर्षों पूर्व चीनी हैकरों ने सीबीआई के डाटा नेटवर्क में सेंध लगाई और कई अहम जानकारियां चुरा लीं। असांजे ऐसा दावा करते हैं कि उनके पास इसके सबूत भी हैं।

अपने भाषण में विकीलीक्‍स संस्‍थापक असांजे ने भारतीय लोकतंत्र की जमकर तारीफ की। "सूचना का अधिकार" (आरटीआई) की तारीफ करते हुए असांज ने कहा कि इससे भारतीय मूल्‍यों का पता चलता है।  

असांजे ने पश्चिम के देशों से भारत को सतर्क रहने की विशेष सलाह दी एवं कहा कि ये देश भारत के ईमेल संदेश और मोबाइल फोन कॉल्स को इंटरसेप्ट (बीच में ही पकड़ लेना) करते हैं।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge