भिक्षु की मौत के बाद सेना ने चीनी मठ की घेराबंदी की

Published: Friday, Aug 19,2011, 18:42 IST
Source:
0
Share
चीनी मठ, भिक्षु, त्सोनगोवन, लंदन

तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के दावू काउंटी स्थित नित्सो मठ के एक बौद्ध भिक्षु की आत्महत्या के बाद सैनिकों और पुलिस ने उसे घेर लिया है । हाल के समय में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है।

शिन्ह्वा संवाद समिति ने बताया कि 29 वर्षीय त्सोनगोवन नोरबू ने कल अपराह्न आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी । वह दावू काउंटी का रहने वाला था।

एक भिक्षु ने बताया कि ‘‘ कम से कम 1000 सैनिकों और पुलिसकर्मियों को मठ के आसपास तैनात किया गया है । मठ में करीब 100 भिक्षु हैं । कई दिन से वहां बिजली और पानी की आपूर्ति नहीं है और खाद्य सामग्री अंदर नहीं आ रही है ।’’ लंदन स्थित मानवाधिकार संगठन फ्री तिब्बत ने कहा है कि छह जुलाई को दलाई लामा का जन्म दिन मनाने के बाद से मठ में जल और विद्युत आपूर्ति काट दी गयी है।

चार माह के भीतर किसी भिक्षु की आत्महत्या की यह दूसरी घटना है । अप्रैल में उसकी आत्महत्या के बाद आबा काउंटी के प्रमुख मठों में एक किर्ती मठ में अशांति फैल गयी थी।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge