अब पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रोनिक सिस्टम, विद्यार्थियों ने बनाई मोटरबाइक

Published: Monday, Oct 03,2011, 15:07 IST
Source:
0
Share
बूंदी, मोटरबाइक, पेट्रोल, इलेक्ट्रोनिक, पेटेंट ऑफ इण्डिया

बूंदी शहर के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने एक ऎसी मोटरबाइक का निर्माण किया है, जिसमें पेट्रोल के साथ इलेक्ट्रोनिक सिस्टम डाला गया है। गाड़ी का एवरेज भी 110 से 160 किमी प्रति लीटर रहेगा। इसमें समर कवर लगा है, जो वाहन चालक को धूप, धूल, धुएं व वर्षा से बचाएगा। मोटरबाइक को पेटेंट ऑफ इण्डिया दिल्ली में प्रवीण गोस्वामी के नाम पेटेंट किया गया है। इसके निर्माण में एक लाख दस हजार रूपए की लागत आई है।

बूंदी के जवाहर नगर निवासी बारहवीं के छात्र प्रवीण गोस्वामी के नेतृत्व में यशवंत दाधीच व आरिफ खान आदि ने मोटरबाइक में सीसी टीवी कैमरे, जीपीएस सिस्टम, फेस डिटेक्टर व टेम्प्रेचर सेंशर जैसे सिस्टम डाले हैं। सायलेंसर में लगा टरबाइन धुएं को निकालने के साथ विद्युत उत्पादन भी करेगा।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge