श्री राम युवा सेना के कार्यकर्ताओं ने 130 गायों को बचाया और गौशाला भेजा : हैदराबाद

Published: Friday, Aug 26,2011, 14:49 IST
Source:
0
Share
हैदराबाद, गौमाता, श्री राम युवा सेना, श्री गजानन महराज

हैदराबाद : २४ अगस्त को श्री राम युवा सेना के गौ भक्तो ने १३० गौमाता की रक्षा की और उनको कसाईयो के यहाँ जाने से पहले ही बचा लिया किन्तु ३ गौ ने अपर्याप्त प्राणवायु एवं गर्मी की वजह से पहले ही दम तोड़ दिया

गौ भक्त उमेश कुमार ने बताया की प्रशासनिक कार्यकर्ताओ ने युवा गौभक्तों के कार्य की सराहना तो की परन्तु केस दर्ज नहीं किया, बाद में दबाब बनाने पर पुलिस ने केस दर्ज किया. सभी गायों को गौशाला पंहुचा दिया गया और वहां उनकी सेवा की जाती रहेगी... गौ सेवा को वेद एवं पुराणों में सर्वश्रेष्ठ बताया गया हैं. श्री कृष्ण प्रिय गौमाता की सेवा एवं रक्षा का सनातन धर्म में बड़ा महत्व है.

श्री राम युवा सेना के सदस्य साईं तेजा का मानना है की गौमाता की रक्षा करना हम सब का कर्तव्य हैं और कलयुग में इसी प्रकार गौमाता की रक्षा हो सकती है क्यों की गौमाता को पालने वाले भी हिन्दू है और गौमाता को कसाईयो के हाथो बेचने वाले भी हिन्दू भाई ही है, जब तक हम उन्हें अपनी जिम्मेदारी नहीं समझते तब तक कोई कानून भी गो हत्या नहीं रोक सकता

गो भक्त और गीतावक्ता श्री गजानन महराज ने कहा की सभी हिन्दुओ को गौमाता की रक्षा के लिए आगे आना चहिये क्योंकी गौमाता में सभी देवी देवताओ का वास है और गौमाता का सामाजिक महत्व भी बताया.

- तरुण अग्रवाल

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge