बाबा रामदेव का हमला, राजबाला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को मत चुनें

Published: Saturday, Oct 01,2011, 12:02 IST
Source:
0
Share
बाबा रामदेव, कांग्रेस, केंद्र सरकार, राजबाला, उत्तर प्रदेश

योग गुरु बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कांग्रेस की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए जनता से अपील की कि वे 2जी घोटाले और उनकी अनुयायी राजबाला की मौत में संलिप्त पार्टियों को वोट न करें।

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पत्रकारों से बातचीत में योग गुरु ने कहा, 'हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट रहने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना होगा 2जी घोटाले और राजबाला की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को लोकसभा अथवा किसी भी विधानसभा में प्रवेश करने का मौका नहीं मिलना चाहिए।

रामदेव ने कहा, 'इस देश में भ्रष्टाचार को सख्त भ्रष्टाचार विरोधी कानून बनाकर और आर्थिक नीतियों में बदलाव लाकर प्रभावी तरीके से रोका जा सकता है। यह जिम्मेदारी हम लोगों पर है। हमें केवल उन लोगों को संसद में भेजने की जरूरत है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से लड़ाई लड़ सकते हों और विदेशी में जमा काले धन को वापस देश में ला सकते हों।

गौरतलब है कि अपनी 'स्वाभिमान यात्रा' के तहत बीते दिन योग गुरु हरदोई में थे। उन्होंने अपनी यह यात्रा 20 सितंबर को झांसी जिले से शुरू की जो देश के विभिन्न राज्यों से गुजरेगी।

Comments (Leave a Reply)

DigitalOcean Referral Badge